उत्तराखण्ड
सांसद अजय भट्ट का कर्तव्यनिष्ठा का परिचय: बड़े भाई के निधन के अगले दिन संसद में उपस्थित ,
दिल्ली,,नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद श्री अजय भट्ट ने अपने बड़े भाई श्री रामदत्त भट्ट के 29 नवंबर 2025 को निधन के ठीक अगले दिन संसद की कार्यवाही में भाग लेकर देश सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की। परिवार में गहरा व्यक्तिगत दुख होने के बावजूद उन्होंने संसद में उपस्थित रहकर क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा में भाग लिया, जिससे उनकी जिम्मेदारी भावना और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण उजागर हुआ।श्री रामदत्त भट्ट का निधन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुआ और उनकी अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट में संपन्न हुई। सांसद अजय भट्ट के इस कदम की स्थानीय जनता, समर्थक, समाजसेवी एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बहुत सराहना की है। उन्हें ऐसे नेता के रूप में देखा जा रहा है जिनकी निष्ठा, त्याग और संवेदनशीलता आज के राजनीतिक युग में दुर्लभ हैं।इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि व्यक्तिगत दुःख के बावजूद सांसद का देश और क्षेत्र के प्रति समर्पण सर्वोपरि है। उनके इस साहसिक निर्णय से क्षेत्र और देश दोनों में उनके प्रति सम्मान और विश्वास और बढ़ा है। ऐसे निष्ठावान जनसेवक ही देश को आगे बढ़ाने की असली ताकत हैं।यह समाचार क्षेत्र और संसदीय टीवी चैनलों द्वारा भी व्यापक रूप से उजागर किया गया है, जिसमें सांसद अजय भट्ट की उपस्थिति के प्रति केन्द्रित आलोचनात्मक प्रशंसा देखी गई है।यह समाचार इस प्रकार हो सकता है:सांसद अजय भट्ट ने बड़े भाई के निधन के अगले दिन संसद की कार्यवाही में भाग लेकर दिखाई कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल
हल्द्वानी – नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने अपने बड़े भाई रामदत्त भट्ट के निधन के ठीक अगले दिन संसद की कार्यवाही में भाग लेकर देश सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की। उनके इस कदम से क्षेत्रवासियों में गर्व का भाव उत्पन्न हुआ है। रामदत्त भट्ट का निधन 29 नवंबर को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुआ, और उनकी अंतिम यात्रा चित्रशिला घाट में सम्पन्न हुई। सांसद की इस उपस्थिति का स्वागत जनता और राजनीतिक मंडल ने खूब किया। निष्ठा, संवेदनशीलता और राष्ट्रहित की भावना के साथ सांसद अजय भट्ट ने यह सिद्ध किया कि निजी दुःख के बीच भी देश सेवा सर्वोपरि है।











