उत्तराखण्ड
राजपुरा में ‘वोट चोरी’ हस्ताक्षर अभियान के तहत 50 से अधिक लोगों ने भरे फार्म,
हल्द्वानी। राजपुरा – उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी द्वारा चलाए जा रहे ‘वोट चोरी’ हस्ताक्षर अभियान के तहत आज राजपुरा में कांग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 50 से अधिक नागरिकों ने फार्म भरकर हस्ताक्षर किए और अभियान का समर्थन जताया।हेमन्त साहू ने कहा कि भारत का लोकतंत्र हर नागरिक के वोट की शक्ति पर टिका है, और आज यह नींव खतरे में है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सतर्क रहकर अपने मतदान अधिकार की रक्षा करनी चाहिए। साहू ने आगे कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश वर्तमान में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और कमजोर होती स्वास्थ्य सेवाओं जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। वर्ष 2027 में जनता इन मुद्दों पर कांग्रेस को सत्ता में लाएगी और पार्टी इनके समाधान पर गंभीरता से कार्य करेगी।इस अवसर पर पार्षद प्रीति आर्या, शोभा आर्या, शान्ति देवी, प्रेम प्रकाश, सचिन राठौर, मोनू चौहान, मयंक गोस्वामी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
















