Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक बंशीधर भगत ने किया सरस आजीविका 2025 सरस मेले का उद्घाटन ,

हल्द्वानी ,,कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने आज एमबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में सरस आजीविका 2025 सरस मेले का भव्य उद्घाटन किया ।

1 मार्च से 10 मार्च तक चलने वाले मेले के उदघाटन के दौरान मेले में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए विधायक बंशीधर भगत ने कहा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित सरस मेले का मुख्य उद्देश्य देशभर के स्वयं-सहायता समूहों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प, हस्तनिर्मित उत्पादों, और पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देना है। यह मेला ग्रामीण महिलाओं, कारीगरों और शिल्पकारों को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, जिससे वे अपने उत्पादों का सीधा विक्रय कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें। यह मेला ग्रामीण उद्यमियों, विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करता है। उनके उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराता है।

विधायक बंशीधर भगत ने देशभर से मेले में पहुंचे समूहों की महिलाओं से उनके उत्पाद की जानकारी जुटाई उनका हौसलाफजई कर मेले की व्यवस्थाओं के प्रति उनके विचारों को सुना । विधायक भगत ने कहा देश भर में आयोजित किए जाने वाले सरस मेला
विभिन्न राज्यों के शिल्पकारों और कारीगरों को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर देता है इसमें हाथ से बनी वस्तुएँ, जैविक उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, मिट्टी और लकड़ी की कृतियाँ आदि प्रमुख रूप से प्रदर्शित की जाती हैं।

विधायक भगत ने जानकारी देते हुए कहा राज्य सरकार ने मेले में लोक नृत्य, संगीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की आगामी दस दिनों तक व्यवस्था की है । जिससे विभिन्न राज्यों की पारंपरिक कलाओं के प्रदर्शन से परिचित होने का मौका मिलता है और भारत की विविधता का अनुभव होता है।

कार्यक्रम में मौजूद अति विशिष्ट अतिथि गजराज सिंह बिष्ट ने कहा सरस मेले जैसे आयोजनों के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को बिना किसी बिचौलिये के अपने उत्पादों को बेचने का अवसर मिलता है इससे उत्पादकों को अधिक लाभ होता है और ग्राहकों को उचित मूल्य पर शुद्ध उत्पाद मिलते हैं। उन्होंने कहा सरस मेले का मुख्य उद्वेश्य ग्रामीण कारीगरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना , और भारतीय हस्तशिल्प को संरक्षित करना है ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे , परियोजना निदेशक चंदा फर्त्याल , मेयर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट , पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला , चंदन बिष्ट , तरुण बंसल, प्रमोद तोलिया , विनोद मेहरा ,नीरज बिष्ट , सचिन तिवारी ,हुकुम सिंह कुंवर , प्रमोद पंत , मनोज जोशी , गोविंद बरती , संदीप सनवाल , प्रताप बोरा ,सुरेश गौड़ , दिगम्बर भोजक समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page