उत्तराखण्ड
नव ज्योति श्री रामलीला कमेटी भवन एवं चहारदीवारी का विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण,
लालकुआं। नव ज्योति श्री रामलीला कमेटी के नव निर्मित भवन एवं चहारदीवारी का लोकार्पण आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट एवं सांसद प्रतिनिधि श्री लक्ष्मण खाती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन व चहारदीवारी का उद्घाटन किया।इस अवसर पर दिशा कमेटी के निदेशक श्री नंदन गोस्वामी, कमेटी अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्री दीपक पाठक, प्रबंधक श्री दिनेश जीना, सचिव श्री राजेंद्र बिष्ट, उपप्रबंधक श्री नवीन पाठक, उपसचिव श्री भुवन जोशी, प्रेम दानू, मनोज बिष्ट, पंडित दिनेश मिश्रा, संरक्षक कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी, भगवान धामी, प्रकाश आर्या सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश कुनियाल ने किया।उद्घाटन कार्यों का विवरणश्री राम भवन कक्ष सांसद निधि से निर्मित, स्वीकृति राशि – 3 लाख रुपये (माननीय सांसद श्री अजय भट्ट द्वारा)।श्री राम भवन की चहारदीवारी विधायक निधि से निर्मित, स्वीकृति राशि – 1 लाख रुपये (माननीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा)।
















