Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में जुलूस-ए-मोहम्मदी पर पुष्प वर्षा, गंगा-जमुनी तहज़ीब का संदेश,

हल्द्वानी, ,,स्थानीय सामाजिक संस्था के संस्थापक सरदार आर. पी. सिंह के नेतृत्व में इस वर्ष जुलूस-ए-मोहम्मदी के अवसर पर नगर में पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में फैलाई जा रही नफ़रत का जवाब देते हुए भारतीय संविधान व गंगा-जमुनी तहज़ीब की भावना को आगे बढ़ाना था। सरदार आर. पी. सिंह ने कहा, “भारत के संविधान के प्रस्तावना की शुरुआत ‘हम भारत के लोग’ से होती है, इसमें किसी धर्म का नाम नहीं लिखा है। हमारा देश लोकतान्त्रिक है और भाईचारा हमारी पहचान है।”

उन्होंने बताया कि जुलूस में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई समेत सभी वर्गों के लोग शामिल हुए तथा समाज में एकता व प्रेम का संदेश दिया। उपस्थित लोगों ने भविष्य में भी इसी तरह सभी धर्मों के महत्वपूर्ण आयोजनों में सहयोग देने व प्रेम-भाईचारे का संदेश प्रसारित करने का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में सरदार आर. पी. सिंह, आर्येन्द्र शर्मा, नफीस अहमद खान, जेम्स माइकल समेत अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page