Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन,,


भीमताल नगर की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भीमताल को एक प्रमुख पर्यटन स्थल व तेजी से विकसित हो रहा आवासीय नगर बताया गया है, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य व सांस्कृतिक महत्व के बावजूद यहां के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मुख्य मांगों में सुव्यवस्थित रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना शामिल है, क्योंकि बस स्टैंड न होने की वजह से यातायात जाम, अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और यात्रियों को असुविधा होती है। एक आधुनिक बस स्टेशन बनने से पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। दूसरी मांग में उप जिला अस्पताल का निर्माण और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही गई है। वर्तमान में सामुदायिक अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक, उपकरण, अल्ट्रासाउंड, दवाइयां, एम्बुलेंस और जांच सुविधाओं का अभाव है, जिसकी वजह से गंभीर मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता है।ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए जाएं ताकि भीमताल की इन प्रमुख समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके, जिससे स्थानीय जनता और पर्यटकों दोनों को राहत मिल सके। यह ज्ञापन भीमताल की तेजी से बढ़ती आवासीय और पर्यटन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page