उत्तराखण्ड
सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया,,
हल्द्वानी सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया। हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और खालसा नेशनल बालिका इण्टर कालेज का संचालन सिक्ख समाज को सौंपना था। सिक्ख फेडरेशन के सदस्यों ने मांग की कि उक्त विद्यालयो में नियमानुसार शीघ्र चुनाव सम्पन्न करवाए जाए। 14 अक्टूबर 2024 की महानिदेशक शिक्षा और 11 नवम्बर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रबंधन समिति के चुनाव के सम्बन्ध मे आदेश जारी होने के बावजूद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई है। इस दौरान हरजीत सिंह सच्चर, रंजीत सिंह नागपाल, अमनप्रीत सिंह कोहली, गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स, गगनदीप कोहली, बनप्रीत नागपाल, भूपेन्द्र कौर, मनजीत कौर, जसवीर कौर, अमनप्रीत कौर, तेजेंद्र कौर, मनमीत गुजराल, मनप्रीत सेठी, नीना सेठी, हरजिंदर कौर, किरनप्रीत कौर, हरलीन कौर, सुमनजीत कौर, रणजीत कौर,परमजीत पम्मा, परविंदर नागपाल, अमनदीप चंडोक, गुरमीत चंडोक, निर्मलजीत सिंह, गुरजीत कोहली, रिम्पी नरूला, सरबप्रीत सेठी, गुरनीत कोहली, अवनीत रेखी, मनदीप गुजराल, अमरजोत सेठी, तरनप्रीत बिंद्रा, हरबंस सिंह, गुरदीप सिंह, फतेह नागपाल, जसप्रीत आनंद, देवेन्द्र भाटिया, अमरजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गगन धीर, इंदरपाल धीर, रमनप्रीत रेखी, राजिंदर कौर आदि सदस्य उपस्थित थे।