उत्तराखण्ड
भीमताल में महक क्रांति नीति-2026-36 का धूमधाम से लॉन्च, सगंध खेती को बढ़ावा,,
भीमताल, 13 दिसंबर 2025,, रविवार को विकास भवन सभागार, भीमताल में उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026-36 के लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस नीति का लॉन्च मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सगंध पौधा केंद्र, सेलाकुई देहरादून में किया गया।संस्थान के निदेशक डॉ. नृपेंद्र चौहान ने महक क्रांति नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पांच सैटेलाइट सेंटरों का शिलान्यास, भाऊवाला सैटेलाइट सेंटर का लोकार्पण, AMS C-14 प्रयोगशाला का शिलान्यास तथा लेमनग्रास प्रजाति ‘कैप-सुधाकर’ को किसानों को समर्पित किया गया।भीमताल के विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। उद्घाटन सत्र में सगंध पौधा केंद्र CAP के वैज्ञानिक डॉ. ललित अग्रवाल ने सगंध खेती के लाभों पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने की। उन्होंने कहा कि महक क्रांति नीति से नैनीताल जिले के सगंध किसान लाभान्वित होंगे, क्योंकि जंगली जानवरों के खतरे से परेशान होकर लोग पारंपरिक खेती छोड़ रहे हैं, जबकि सगंध खेती इससे सुरक्षित है।जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने किसानों से इस नीति के लाभों का उपयोग कर नैनीताल में सगंध पौधों की खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी भीमताल हर्षित गर्ग ने विकास खंड की चल रही योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में कृषि अधिकारी ऋतू टम्टा, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रेमा राणा के अलावा दिनेश सांगुड़ी, लक्ष्मण सिंह गंगोला, कीर्ति बल्लभ जोशी तथा बड़ी संख्या में सगंध किसान उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ललित अग्रवाल ने किया।










