Connect with us

उत्तराखण्ड

भवाली में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश का मेगा रोड शो।,

बोले भवाली को देंगे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर।

भवाली। भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश आर्य ने मंगलवार को मेगा रोड शो निकाल जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करी कहा कि वे भवाली को अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस करने का समग्र विकास का विजन लेकर आगे बढ़ रहे है कहा कि उनके पास शुरुवाती 100 दिनों में किये जानेे वाले कार्यो के साथ ही आने वाले 25 साल का रोडमैप तैयार है कहा कि भवाली को स्मार्ट नगर बनाने के लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर
सिंह धामी के नेतृत्व में नगर की महत्वपूर्ण योजनाओ पर दिन रात काम करेंगे रोड शो के दौरान प्रकाश आर्य ने जनता को विश्वास दिलाया कि भाजपा का नेतृत्व भवाली के सुनहरे भविष्य की नींव रखेगा रोड शो के दौरान बढ़ी संख्या में लोग भाजपा के समर्थन में जुटे। रैली में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट निर्वितमान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा बालम सिंह मेहरा पंकज अद्वेति अम्बा दत्त आर्य जुगल मठपाल राजेन्द्र प्रसाद कपिल रविन्द्र क्वीरा कंचन साह हिमांशु बिष्ट मोहम्म्द जावेद हरीश आर्य लवेंद्र क्वीरा विक्रम क्वीरा आयुष कुमार प्रगति जैन उमा पढालनी भगवती सुयाल सुधा आर्य भारती कुरिया शालनी आर्य सहित सैकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page