उत्तराखण्ड
शनि बाजार नाला निर्माण एवं मुख्य सड़क चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम में बैठक,,
हल्द्वानी, 31 अक्टूबर 2025। शनि बाजार नाले को अतिक्रमण मुक्त कर नाला निर्माण करने तथा शहर की मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर आज नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में यूयूएसडीए (UUSDA) और लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर आयुक्त ने शनि बाजार नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण को चिह्नित कर अतिक्रमणकारियों से अवैध कब्जा हटाने और प्राथमिकता के आधार पर नाला निर्माण कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूर्व में रकसिया नाले से भी अतिक्रमण हटाकर नाला निर्माण कार्य कराया गया था, जो अब लगभग पूर्णता के चरण में है।इसके अतिरिक्त तीन पानी से नरीमन चौराहा मार्ग तथा कालु सिद्ध मंदिर से कटघरिया चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर संबंधित विभागों को संयुक्त सर्वेक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित करने के निर्देश दिए गए, ताकि शीघ्र ही चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया जा सके।बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रत्यूष सिंह, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए कुलदीप सिंह, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ललित तिवारी, सहायक अभियंता यूयूएसडीए अनिल परिहार एवं दिनेश चंद्र, तथा नगर निगम के सहायक अभियंता नवल नौटियाल उपस्थित रहे।
















 


 
					
 
					 
						 
					



 
						

 
						 
						 
						 
						 
						