उत्तराखण्ड
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जनपद नैनीताल राज्य स्तर से आर.एम.एन.सी.एच.ए. काउंसलरों का 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,,
, हल्द्वानी में 10 नवंबर से प्रारंभ होकर आज 15 नवंबर को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत द्वारा प्रतिभागी काउंसलरों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आर.एम.एन.सी.एच.ए. के समस्त सूचकांकों, परिवार कल्याण, नवजात शिशु देखभाल, किशोरावस्था तथा पोषण से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य काउंसलरों को अपने क्षेत्रों में लाभार्थियों तक यह महत्वपूर्ण जानकारी प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए सक्षम बनाना है।कार्यक्रम में जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत तथा उधमसिंह नगर के काउंसलरों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर्स में डॉ. अभिलाषा पांडे, डॉ. मयंक और डॉ. सिद्धार्थ पाटनी शामिल रहे।भारत सरकार से आए दल में डॉ. पुष्पा झां, डॉ. मिथुन दत्ता और डॉ. धुर्वे कुमार ने 14 व 15 नवंबर को प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेकर परिवार कल्याण से संबंधित विषयों पर विशेष जानकारी दी तथा प्रशिक्षण की प्रगति का अवलोकन किया।कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. स्वेता भंडारी, मदन मेहरा, डॉ. अभिलाषा पांडे, डॉ. मयंक, डॉ. मिथुन दत्ता, डॉ. धुर्वे कुमार, दीवान बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।















