Connect with us

उत्तराखण्ड

महापौर ने वार्ड-7 से शुरू की पर्यावरण मित्रों की बायोमैट्रिक उपस्थिति,

नगर निगम सफाई व्यवस्था में सुधार

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में सफाई व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिये मंगलवार को एक नई पहल की गई। महापौर गजराज बिष्ट ने वार्ड संख्या-7 से पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति दर्ज करने हेतु बायोमैट्रिक मशीन प्रणाली की शुरुआत की।

महापौर बिष्ट ने बताया कि समय-समय पर पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा शिकायत आती रही है कि कई वार्डों में सफाई कर्मी नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, जिससे सफाई कार्य प्रभावित होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में नगर निगम के सभी 60 वार्डों में बायोमैट्रिक मशीन लगाई जा रही है, ताकि उपस्थिति पारदर्शी एवं नियमित रहे।

शुभारंभ अवसर पर भूतपूर्व एमएलसी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नवीन तिवारी, पार्षद सचिन तिवारी, नगर आयुक्त रिचा सिंह, लेखाकार गणेश भट्ट, डॉ. जितेश सहित निगम अधिकारी-कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page