उत्तराखण्ड
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने कोटाबाग कॉलेज में छात्र संघ को दी बधाई,
कोटाबाग, नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने बुधवार को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में नवनिर्वाचित छात्र संघ द्वारा आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में। हिस्सा लिया। उन्होंने समस्त छात्रसंघ पदाधिकारियों को चुनाव में विजयी होने पर हार्दिक बधाई दी।आयोजक छात्रसंघ द्वारा महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महापौर बिष्ट ने कहा कि कोटाबाग महाविद्यालय की समस्याओं को दूर करने हेतु वे पूर्व में कई आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं और आगे भी विद्यार्थियों के हितों के लिए तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान आयोजक अध्यक्ष दीपक जोशी, उपाध्यक्ष सचिन बधानी, उपाध्यक्षा सुनीता बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विकास जोशी को सफल आयोजन की शुभकामनाएँ दी गईं।इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती दीपा तिवारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती दीपा ढौंडियाल, श्री राहुल पंत, श्री देवेन्द्र रावत, ग्राम प्रधान श्री मुकेश वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















