उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में मेयर गजराज बिष्ट ने स्वच्छता पखवाड़ा का किया भव्य शुभारंभ,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, 17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन से प्राप्त निर्देशों के तहत नगर निगम हल्द्वानी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। नगर निगम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह, निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा सभी पार्षदों की उपस्थिति में स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्वच्छता रथ शहर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। इस रथ के माध्यम से नागरिकों को शहर को स्वच्छ रखकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और धरा को सुरक्षित रखने हेतु प्रेरित किया जाएगा। विशेष रूप से आयोजन के दौरान जगह-जगह पर्यावरण और स्वच्छता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके सही उत्तर देने वालों को मौके पर ही पुरस्कार दिया जाएगा ।महापौर गजराज बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी को ग्रीन और क्लीन सिटी के रूप में विकसित करने के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा और इसी दौरान नगर निगम द्वारा विभिन्न जागरूकता व स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। अभियान का लक्ष्य है कि हर नागरिक सक्रिय भागीदारी से हल्द्वानी शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाए,,क्लीन सिटी ग्रीन सिटी के रूप में हल्द्वानी के मॉडल के रूप में देखने को मिले उन्होंने लोगों से अपील भी की है आप कूड़े को नालियों एवं खुले में न फेंके ,कूड़ा एक जगह एकत्र कर नगर निगम के कूड़े के वाहन को दे ,इस शहर को साफ सुथरा रखने की नैतिक जिम्मेदारी आपकी भी बनती है जैसे हम अपना घर साफ सुथरा रखते हैं वैसे ही इस शहर को साफ सुथरा रखने का संकल्प ले ,, उन्होंने कहा कि जितना अपनी भागीदारी से शहर को साफ सुथरा रखने में मदद मिल सकती है जिसमें शहर में जल भराव जैसे स्थिति उत्पन्न नहीं होगी,कूड़ा नालियों में जमा होने से शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,
















