उत्तराखण्ड
राजपुर गौशाला का महापौर व नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश,
हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन की ओर से संचालित राजपुर गौशाला का आज महापौर गजराज बिष्ट एवं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने गौशाला परिसर में चल रहे कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और व्यवस्थाओं का विस्तार से आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौशाला में आवश्यक अस्थापना एवं आधारभूत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए, ताकि गौशाला में आश्रय पाए हुए पशुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि गौवंश की देखरेख और बेहतर सुविधा नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए समयबद्ध ढंग से कार्य पूरे करना आवश्यक है।
नगर आयुक्त ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला परिसर की मरम्मत, स्वच्छता और रखरखाव से जुड़े प्रत्येक बिंदु पर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गौशाला में पशुओं की चिकित्सा, भोजन और शेड की बेहतर व्यवस्था समय रहते पूरी होनी चाहिए।
निरीक्षण के समय नगर निगम के संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मी भी मौजूद रहे। महापौर और नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली और कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
















