Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए,

:नैनीताल: एसएसपी नैनीताल श्री मंजूनाथ टीसी (IPS) द्वारा पुलिस प्रशासन में सुधार के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से बड़ा फेरबदल किया गया है। इस फैसले के तहत कई निरीक्षक और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।मुख्य स्थानांतरण इस प्रकार हैं:निरीक्षक विजय सिंह मेहता को प्रभारी साइबर सेल/ANTF से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक पद पर स्थानांतरित किया गया है।निरीक्षक गणेश सिंह मनोला को प्रभारी सीसीटीएनएस से प्रभारी साइबर सेल/ANTF की जिम्मेदारी सौंपी गई है।निरीक्षक पूरन राम आगरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक पद से प्रभारी सीसीटीएनएस बनाया गया है।उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन नैनीताल से बेलपड़ाव थाना कालाढूंगी की चौकी प्रभारी लगाया गया है।पुलिस विभाग के इस फेरबदल से आरोप-प्रत्यारोप और प्रशासनिक कार्यशैली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का नया प्रशासनिक कदम मानवीय दृष्टिकोण और कुशलता को लेकर सकारात्मक माना जा रहा है। सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत नई तैनाती पर कर्तव्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।यह फेरबदल पुलिस महकमे की कार्यकुशलता बढ़ाने, साइबर अपराध और अन्य अपराधों से निपटने के लिए आवश्यक कदम है, ताकि नैनीताल जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page