उत्तराखण्ड
कर चोरी पर बड़ी कार्रवाई: हल्द्वानी की दो ट्रांसपोर्ट फर्मों पर राज्य कर विभाग का छापा,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। कर चोरी कर मोटा मुनाफा कमाने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के खिलाफ राज्य कर विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को विभाग ने हल्द्वानी की दो प्रमुख ट्रांसपोर्ट फर्मों – नैनीताल ट्रांसपोर्ट और मामू ट्रांसपोर्ट – पर एक साथ छापा मारा।राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) से आई दो अलग-अलग टीमों ने सुबह लगभग 11 बजे कार्रवाई शुरू की, जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान विभागीय टीमों ने दोनों ट्रांसपोर्ट फर्मों के दस्तावेजों, बिलों और स्टॉक का गहन निरीक्षण किया। जांच के दौरान भारी मात्रा में परचून व अन्य सामान जब्त किया गया, साथ ही एक लदा ट्रक भी कब्जे में लिया गया।अचानक हुई इस छापेमारी से शहर के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में ताले डाल दिए और दिनभर दुकानें बंद रखीं।राज्य कर उप आयुक्त विनय ओझा ने बताया कि कर चोरी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए माल और दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिसके बाद दोनों कारोबारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि विभाग ने कर चोरी पर सख्त रुख अपनाया है। हल्द्वानी, रुद्रपुर, किच्छा और काशीपुर में संदिग्ध ट्रांसपोर्ट फर्मों की पहचान कर जल्द ही व्यापक स्तर पर छापेमारी की जाएगी। विभाग का कहना है कि कर चोरी करने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी।
















