उत्तराखण्ड
पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हल्द्वानी में ऋण वितरण,,
हल्द्वानी, 23 जनवरी 2026: नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में आज पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत ऋण वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मा. महापौर गजराज विष्ट की अध्यक्षता में विभिन्न बैंकों द्वारा लगभग 35 ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. आई.पी. पंत ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में पहली, दूसरी और तीसरी किस्त के रूप में क्रमशः 10,000, 20,000 और 50,000 रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसमें 7% ब्याज केंद्र सरकार और 2% राज्य सरकार द्वारा अनुदानित किया जाता है। इसके अलावा, 50,000 रुपये के ऋण को सफलतापूर्वक चुकाने पर योजना के तहत 30,000 रुपये का क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है।मा. महापौर गजराज विष्ट ने सभी फड़-फेरी व्यवसायियों को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ. जोगेंद्रपाल सिंह रौतेला, सहायक नगर आयुक्त गजेंद्र सिंह, उपशाखा प्रबंधक मोहित डसीला, भाषित पाठक, गणेश भट्ट सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।

























