उत्तराखण्ड
लायनेस क्लब हल्द्वानी ने किया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,,
महिलाओं और युवाओं में दिखा रक्तदान का उत्साह, 30 यूनिट रक्त एकत्रित
हल्द्वानी। लायनेस क्लब हल्द्वानी द्वारा ठंडी सड़क स्थित सिटी ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष तनुजा जोशी के कार्यकाल में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 30 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।शिविर का शुभारंभ नगर निगम के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों और उपस्थित दाताओं का उत्साह देखते ही बनता था। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गजराज सिंह बिष्ट की उपस्थिति रही, जबकि विशिष्ट अतिथि ललित जोशी ने मध्याह्न के समय पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।संस्था ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति बैग देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक तनुजा जोशी ने बताया कि ब्लड बैंकों में रक्त की बढ़ती कमी और थैलेसीमिया मरीजों की जरूरत को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया, जो अत्यंत सफल रहा। उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय बात यह रही कि इस शिविर में महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। हीमोग्लोबिन कम होने के चलते सामान्यतः महिलाएं रक्तदान कम कर पाती हैं, लेकिन इस बार कई महिलाओं ने आगे आकर रक्तदान किया।संस्था की सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता ने बताया कि सिटी ब्लड सेंटर द्वारा कुल 30 यूनिट ब्लड एकत्रित करके बैंक में जमा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष तनुजा जोशी, सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता, मीडिया प्रभारी पूनम सैनी, अलका वार्ष्णेय और मंजू दानू का विशेष योगदान रहा।क्लब की अन्य सक्रिय सदस्य रीता अग्रवाल, ऊषा मुकेश, नीलम डसीला, राधा अग्रवाल, हेमा नेगी, कामिनी पाल, कुसुम दिगारी, सुचित्रा जायसवाल और शर्मिला आदि उपस्थित रहीं।
























