Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में जीवनरक्षक पहल: AIIMS ऋषिकेश में हेलिकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ,,

उत्तराखण्ड जैसे पर्वतीय क्षेत्र में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करना चुनौतीपूर्ण होता है। AIIMS ऋषिकेश में हेलिकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस (HEMS) के तहत प्रोजेक्ट संजीवनी के अंतर्गत निःशुल्क हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है,

जिससे ‘गोल्डन आवर’ में आपदा या दुर्घटना के बाद तेजी से जीवनरक्षक सहायता पहुँच सकेगी। इस सेवा के लिए डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, तकनीशियनों और पायलटों की विशेष प्रशिक्षित टीम तैयार की गई है।HEMS प्रशिक्षण कार्यक्रम फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन और एयरबस फाउंडेशन के सहयोग से संचालित हो रहा है,

जो भारत को वैश्विक मानकों से जोड़ता है और स्वास्थ्य तंत्र को सुदृढ़ बनाता है। इस प्रशिक्षण से उत्तराखण्ड जैसे कठिन भूगोल वाले क्षेत्र में प्रभावी और विश्वसनीय चिकित्सा सहायता संभव होगी। AIIMS ऋषिकेश देश में पहला ऐसा मेडिकल केंद्र है जहाँ एरो मेडिकल ट्रेनिंग का पाठ्यक्रम और हेली सिम्युलेटर स्थापित किया गया है,

जो हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवाओं के लिए प्रशिक्षण मुहैया कराता है।यह सेवा सरकार और तकनीकी विशेषज्ञों के सहयोग से जल्दी ही पूरे प्रदेश में मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा देने और आपातकालीन चिकित्सीय सहायता में नई क्रांति लाने जा रही है,,,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page