Connect with us

उत्तराखण्ड

जोशी खोला व थपलिया क्षेत्र में तेंदुए का आतंक, लोगों में दहशत,,

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के जोशी खोला व थपलिया में पिछले दो–तीन दिनों से तेंदुए की सक्रियता से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने तेंदुए को कई बार घूमते हुए देखा है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।गांधी पार्क वार्ड के पार्षद एडवोकेट दीपक कुमार जोशी ने इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे को अवगत कराया। सूचना मिलने पर संजय पाण्डे ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर प्रभागीय वनाधिकारी से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित गश्त कराने, पुलिस के माध्यम से मुनादी करवाने और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार ने आश्वासन दिया कि रात्रि में वन विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्रों में गश्त करेगी तथा स्थिति का आकलन करने के बाद आवश्यकतानुसार पिंजरा भी लगाया जाएगा।इधर पार्षद एड. दीपक कुमार जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने संयुक्त अपील जारी कर कहा है कि क्षेत्रवासी रात्रि के समय अत्यंत आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग या पुलिस को दें। दोनों ने प्रशासन से जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए त्वरित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page