उत्तराखण्ड
कारगिल विजय दिवस(शौर्य दिवस) परदूसरे दिन का पहला मुकाबला चेसर ट्रेनीज ने जीता,,
,पिथौरागढ़, खेल निदेशालय के सौजन्य से जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा ‘‘कारगिल विजय दिवस(शौर्य दिवस)‘‘ के सुअवसर पर अण्डर-17 वर्षीय बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मुकाबला ए0पी0एस0 एवं चेसर ट्रेनीज के मध्य खेला गया, जिसमें प्रथम हाफ दोनों टीमों के बीच बराबरी पर रहा। कोई भी टीम लगातार अच्छे खेल के प्रदर्शन के बावजूद एक भी गोल करने में असफल रही। मध्यान्तर के बाद चेसर ट्रेनीज ने 02 गोल किये। विपक्षी ए0पी0एस0 की टीम ने 01 गोल किया। इस प्रकार चेसर ट्रेनीज मुकाबला जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला सायं को देवसिंह एवं स्मॉल खेलो इण्डिया सेण्टर फुटबॉल स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम के बीच खेला जाना है। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका मनोज कुमार पुनेठा, यतीश ओझा, चन्द्र सिंह धामी, विशाल नगरकोटी एवं जगदीश कसन्याल ने निभायी।
इससे पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने दोनों टीमों के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त मैच का शुभारम्भ किया तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूलों/प्रशिक्षण केन्द्रों से 10 टीमंे प्रतिभाग कर रही है।



