उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमला, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई की मांग की,
हल्द्वानी के ऊंचापुल क्षेत्र में समाचार कवरेज के दौरान JJN न्यूज के पत्रकार दीपक अधिकारी पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि यह हमला स्थानीय बिल्डर के अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर हुआ। हमला करने वाले बदमाशों ने दीपक अधिकारी को हॉकी और डंडों से पीटा तथा कैमरे को छुड़ाने का प्रयास किया। घटना के समय पत्रकार के साथी ने भी वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इस घटना के बाद पत्रकारों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उस घटना की निंदा की और पत्रकार दीपक अधिकारी से मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मांग की। मुख्यमंत्री को बुके देकर आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की भी मांग की गई। बैठक में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र नेगी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, महेंद्र सिंह नेगी, रक्षित टंडन और वंदना आर्य सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सरकार ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया है। प्रशासन की इस सक्रिय कार्रवाई से पत्रकारों में राहत की भावना है और उम्मीद है कि मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।












