उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों का जेएनयू शैक्षिक भ्रमण: नवीन शिक्षण पद्धतियाँ अपनाने का संकल्प,
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त (ओपन) विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के दो प्राध्यापकों ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन एवं ज्ञानवर्धन प्रशिक्षण योजना के तहत 15 से 20 सितम्बर तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), नई दिल्ली का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य जेएनयू की शिक्षण प्रणाली, शोध कार्यों का वातावरण, पठन-पाठन पद्धतियाँ, पुस्तकालय एवं डिजिटल संसाधनों का उपयोग तथा मूल्यांकन की प्रक्रियाओं को नज़दीक से समझना था।इस यात्रा में पर्यटन विभाग से डॉ. अखिलेश सिंह और अर्थशास्त्र विभाग से डॉ. शालिनी चौधरी ने भाग लिया। साथ ही राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों से चयनित कुल 40 प्राध्यापक इस भ्रमण में शामिल हुए।भ्रमण के दौरान प्राध्यापकों ने जेएनयू के संकाय सदस्यों से संवाद किया और शैक्षणिक गतिविधियों जैसे परियोजना आधारित शिक्षण, सतत मूल्यांकन, बहस-विमर्श और शोध-परामर्श की प्रक्रिया का गहन अध्ययन किया। प्राध्यापकों का कहना है कि इस भ्रमण से उन्हें नवीन तकनीकों, शोध-उन्मुख दृष्टिकोण और छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियाँ अपनाने की प्रेरणा मिली है।वो सभी अपने-अपने संस्थानों में इन श्रेष्ठ प्रथाओं को लागू करने का संकल्प लेकर लौटे हैं, जिससे कक्षा-शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। अंत में, डॉ. अखिलेश सिंह और डॉ. शालिनी चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, एवं कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी का आभार प्रकट किया।यह शैक्षिक भ्रमण प्रदेश की उच्च शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।
















