Connect with us

उत्तराखण्ड

जिया रानी में उमड़ा आस्था का सैलाब— डाo हरीश सिंह बिष्ट

चंदन सिंह कुल्याल ,
ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश सिंह बिष्ट ने उत्तरायणी की शुभ कामनाएं देते हुए रानीबाग में माघ के प्रथम दिन जिया रानी के दर्शन किए समस्त क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना की यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यह मेला तीन दिन तक चलता है। इस अवसर पर खिचड़ी भोज प्रसाद व कंबल वितरण किए। ग्रामीणों द्वारा तीन दिनो तक निस्वार्थ खिचड़ी भोग कराया जाता है। यहां आए अनेकों ग्रामीण व शहरो कत्यूरी वंसजो श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। ब्लॉक प्रमुख ने यहां जनेऊ संस्कार हेतु आए लोगो को श्रद्धालुओ व व्यापारियों से मुलाकात कर बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर संजय शाह, मनीष गोनी,आनंद कुजरवाल, महेश भंडारी, रमा पांडे, पवन शाह,इंदु पांडे,प्रेमा भंडारी ,सरिता बिष्ट दलजीत कौर, दीपक नौगई धीरज बिष्ट, मनोज विष्ट, आशा भंडारी,मोहन बुधलकोटी ,राजेंद कोटलिया, ललित मोहन बिष्ट,कुंदन जीना, दीपक पलड़िया,दुर्गा दत्त पलड़िया सहित अनेकों ग्रामीण व श्रद्धालू मोजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page