उत्तराखण्ड
जवान को नया जीवनदान, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की बड़ी सफलता,
हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के चिकित्सकों ने अपनी सूझबूझ और अथक प्रयास से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सेना के जवान को नया जीवनदान दिया है।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के दिशा-निर्देशन और सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह के नेतृत्व में डॉ. प्रतीक शाक्य व डॉ. सुनीता ने इलाज किया। विगत 17 अगस्त की शाम 15 कुमाऊँ रेजीमेंट और वर्तमान में 24 गर्ल्स एनसीसी बटालियन, अल्मोड़ा में तैनात हवलदार कमलेश मेहता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया था।
इलाज के दौरान एक समय पर जवान की हालत बेहद नाजुक हो गई थी और उनका ऑक्सीजन लेवल तथा पल्स रेट चिंताजनक स्तर तक गिर गया था। मगर चिकित्सकों और स्टाफ की निरंतर मेहनत से मरीज को स्थिर कर लिया गया।
परिजनों ने चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्टाफ को जीवनदायिनी बताते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।
प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि जवान को प्राथमिक उपचार और गहन निगरानी के बाद स्थिर करने में सफलता मिली। इसके बाद उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से आर्मी आर.आर. हॉस्पिटल, दिल्ली उच्च स्तरीय उपचार के लिए भेजा गया।
यह सफलता मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के चिकित्सकों और स्टाफ की सामूहिक मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण है।















