उत्तराखण्ड
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी: सपा प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने हल्द्वानी में निकाला भव्य जुलूस, दिया मानवता और भाईचारे का संदेश,,
हल्द्वानी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने देशवासियों को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म आज से लगभग 1500 साल पहले हुआ था। इस मौके पर उन्होंने इंसानियत की शिक्षा दी और बताया कि उन्होंने उस दौर में जहां इंसानियत की कोई समझ नहीं थी, वहां लोगों को सही राह दिखायी। उन्होंने गुलामी, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों का अंत किया और सभी के लिए समानता का संदेश दिया।
हल्द्वानी के मुजाहिद चौक लाइन नंबर 17 से शुरू हुआ जुलूस नई बस्ती, इंदिरानगर बड़ी रोड, ताज मस्जिद, ईदगाह रोड, मीरा मार्ग जैसे इलाक़ों से होते हुए वापस मुजाहिद चौक पहुँचा। जुलूस में सपा के प्रदेश प्रभारी के साथ ही कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान माशा शूज़ मीरा मार्ग पर लोगों को जूस, नमकीन, बिस्कुट और पानी वितरण किया।
जुलूस के अंतिम स्थल पर स्थानीय उलमा ने हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और पूरी दुनिया के लिए चैन, सुकून व अमन की दुआ की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद व्यक्त किया।
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने बताया कि पैगंबर साहब का संदेश है कि चाहे कोई भी धर्म, जाति या वर्ग से हो, उसका पेट भरना और उसकी मदद करना सबका फर्ज़ है। यदि समाज इस पैगाम को अपनाए तो भारत दुनिया का नंबर एक देश बन सकता है।,,















