Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में ‘जन सुविधा शिविर’ की शुरुआत,


हल्द्वानी ,,जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में “जन सुविधा शिविर” का आयोजन शुरू हुआ। पहला शिविर वार्ड संख्या 59 व 60 (गौजाजाली एवं गौजाजाली उत्तर) में आयोजित हुआ, जहां नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान एवं पार्षद श्री रईस अहमद व श्री संजय पांडे उपस्थित रहे।

शिविर में आधार सेवा के तहत 42 नए और संशोधित आधार कार्ड बनाए गए। बिजली विभाग में 5 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। पेयजल विभाग में 7 बिल संबंधी शिकायतें दर्ज हुईं और मीटर जांच की कार्यवाही शुरू की गई। पूर्ति विभाग ने राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतों का पंजीकरण कर कार्यवाही शुरू की, वहीं विवाह पंजीकरण हेतु भी आवेदन प्राप्त हुए।

जिला प्रशासन का कहना है कि इन शिविरों से नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी विभागीय सेवाएँ मिलने से समय और संसाधन दोनों की बचत होगी।
अगला शिविर 14 अगस्त को वार्ड संख्या 58 (तल्ली हल्द्वानी – हरी बैंक्वेट हॉल) और मानपुर उत्तर (कृष्णा कॉलोनी, रामपुर रोड) में आयोजित होगा।


Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page