उत्तराखण्ड
आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200, चूनाखान: दूसरे दिन दमदार मुकाबले, चंद्रिल सूद और लक्षित सूद ने बाज़ी मारी,,
चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल), 5 अक्टूबर 2025। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी में चल रहे आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 के दूसरे दिन रविवार को विभिन्न आयु वर्गों में हुए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने कड़ा प्रदर्शन किया। दिल्ली के दिनेश चन्द्र सुयाल ने फ्लडलाइट मैच में सुमित तिवारी को टाई-ब्रेक में 10-7 से परास्त किया।कोर्ट संख्या 1 पर 30+ आयु वर्ग में विश्व रैंकिंग में पांचवे और भारत में पहले स्थान पर मौजूद चंद्रिल सूद ने विविध गुलाटी को 6-2, 6-2 से हराया। 50+ आयु वर्ग में एम. अंसारी ने अविनीश रस्तोगी को 7-5, 6-4 से हराया तो 35+ वर्ग में एच. अली ने आशीष बिष्ट को हार दी।कोर्ट 2 पर 30+ में विश्व रैंकिंग दसवें और भारत में दूसरे स्थान पर रहने वाले लक्षित सूद ने अभिषेक कुमार यादव को 6-0, 6-0 से मात दी। 40+ वर्ग में पंकज अहलावत और फरीद उस्मानी ने क्रमशः सय्यद साकीब अनवर और देवेन्द्र सिंह बिष्ट को हराया।कोर्ट 3 पर 50+ वर्ग में योगेश कोहली ने मधुसूदन लिंगा को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में हराया। माही महेन्द्र, देवेन्द्र सिंह रावत और ललित बेलबाल ने भी अपने मैच जीते।कोर्ट 4 पर 45+ में स्वर्णदीप सिंह ढोढी ने गौरव मिगलानी को परास्त किया जबकि 35+ डबल्स में लोकेश चुग और सचिन कुमार की जोड़ी विजेता रही। कोर्ट 5 पर 45+ वर्ग में डी.सी. सुयाल ने अमर जगाती को कड़ी टक्कर देते हुए हार का स्वाद चखाया।टूर्नामेंट के आयोजन समारोह 6 अक्टूबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्य रक्षा मंत्री श्री अजय भट्ट होंगे। अगले दिन मैच प्रातः 8 बजे शुरू होंगे। खेल प्रांगण में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने मैच का आनंद लिया।
















