Connect with us

उत्तराखण्ड

आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200, चूनाखान में तीसरे दिन के रोमांचक मुकाबलों का समापन,

चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल) — 6 अक्टूबर 2025
आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में चल रही आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200 के तीसरे दिन कई महत्वपूर्ण मैच खेले गए। प्रतियोगिता के फ्लडलाइट मैच में 65+ आयु वर्ग के सिंगल्स में हाथी भूषण ने राम गोस्वामी को 6-1, 6-2 से हराया। वहीं, दिल्ली के अनिल निगम ने राजू को 6-0, 6-1 से पराजित किया।कोर्ट नंबर 01 पर 50+ डबल्स में अविनीश रस्तोगी व विजय वर्मा (उत्तरप्रदेश) की जोड़ी ने ललित बेलबाल व कंचन लोहनी (उत्तराखंड) को 6-2, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 60+ सिंगल्स में पुनीत कुमार गुप्ता ने हरिश प्रसाद को 6-2, 6-2 से परास्त किया। वहीं, अमित संगल चोटिल होने के कारण बाहर हुए, जिससे सिबू मैथ्यू क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।कोर्ट 02 पर 70+ सिंगल्स में घनानंद जुयाल ने शिवाजी चमन (महाराष्ट्र) को 6-1, 2-6, 10-8 से हराया। 60+ में भरत लाल ने संजय पारासर को 6-3, 6-0 से मात दी।कोर्ट 03 पर यशपाल अरोरा ने अनिल कुमार को 4-6, 6-3, 10-7 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।कोर्ट 04 पर 65+ में देवेंद्र सिंह रावत सेमीफाइनल में पहुंचे, वहीं 75+ में घनश्याम लाल साह ने विजय शर्मा को 6-0, 6-0 से हराया। 60+ में एस. एन. वशिष्ठ ने गोपाल देव को सीधे सेटों में हराया।कोर्ट 05 पर हुकूम सिंह बिष्ट ने केशमनी को 6-0, 6-0 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसी आयु वर्ग में राजेंद्र सिंह मेहता ने हाथी भूषण को 6-1, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।अपराह्न में खराब मौसम के कारण सभी मैच स्थगित कर दिए गए हैं, जो कल सुबह 7 बजे फिर से शुरू होंगे।टूर्नामेंट सचिव अविनीश रस्तोगी ने बताया कि कल सभी कोर्ट पर सुबह 7 बजे से मैच शुरू होंगे।
आज के मैचों का आनंद भी कई गणमान्य व्यक्तियों जैसे पूर्व मैनेजर एसबीआई मोहन सिंह बिष्ट, रिटायर्ड आईजी डी. एन. एस. बिष्ट, पूर्व डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ बसंत वल्लभ जोशी, इंडिया होटल के राघवेन्द्र साह, पेट्रोल पंप मालिक शंकर दत्त सती, एसबीआई के चीफ मैनेजर कंचन लोहनी, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित बेलबाल तथा स्थानीय ग्रामीणों ने लिया।यह टूर्नामेंट 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा और क्षेत्र में टेनिस खेल के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page