Connect with us

उत्तराखण्ड

दीपावली से पहले खाद्य पदार्थों की सघन जांच, 6 नमूने लिए गए,

हल्द्वानी, 11 अक्टूबर 2025
दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र उत्तराखंड शासन के निर्देशों के तहत जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की गहन जांच अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को हलदुआ फॉरेस्ट चौकी पर विभाग की टीम ने सुबह 5 बजे से 11:30 बजे तक दर्जनों वाहनों की जांच की।निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से दूध, दही, खोया, पनीर और क्रीम लाने वाले वाहनों की जांच की गई। इस दौरान विभिन्न वाहनों से कुल 25 किलो मावा, 60 किलो पनीर, 150 लीटर दूध और 40 किलो क्रीम बरामद कर क्वालिटी परीक्षण हेतु जांच की गई। संदेह के आधार पर सार्वजनिक हित में दूध, पनीर, दही और खोया के कुल 6 नमूने लेकर प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु भेजे गए।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि दीपावली व अन्य आगामी त्योहारों को लेकर विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। किसी भी स्थिति में मिलावटी खाद्य सामग्री का विक्रय नहीं होने दिया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुक्त के निर्देशों पर जिले में संयुक्त जांच टीमों का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेज रही हैं।विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं संदिग्ध खाद्य सामग्री का विक्रय होता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल खाद्य सुरक्षा विभाग को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।इस अभियान में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान, आरआई हरीश चंद्र यादव, आरएसआई गौरव बिनवाल और पुलिस उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी सहित अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page