Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी संभाग में नववर्ष पर सघन चेकिंग: 1300+ चालान, 60 गाड़ियाँ सीज, 25 शराबी ड्राइवरों पर कार्रवाई,,

हल्द्वानी, 1 जनवरी 2026: अरविंद पांडेय, आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग के निर्देशों के क्रम में हल्द्वानी संभाग के सभी उपसंभागीय क्षेत्रों—टनकपुर, रुद्रपुर, खटीमा, सितारगंज, बाजपुर, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी, लालकुआं, काठगोदाम, नैनीताल, भवाली, भीमताल—में सभी एआरटीओ प्रवर्तन, परिवहन कर अधिकारी, सचल दल, इंटरसेप्टर और बाइक स्क्वाड ने नववर्ष की पूर्व संध्या एवं नववर्ष पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।ओवरस्पीडिंग, रैश ड्राइविंग और शराब पीकर वाहन चलाने पर विशेष फोकस रहा। टीमों ने देर रात तक वाहनों की लगातार जाँच की, जिसमें कई चालक उल्लंघन करते पाए गए। ऐसे चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई।परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कर दुर्घटनाएँ रोकना था। पर्यटकों व श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए देर रात तक अभियान चला। सुविधा हेतु रूसी बाईपास से नैनीताल तथा भीमताल व सेनेटोरियम पार्किंग भवाली से कैंची धाम के लिए शटल सेवाएँ सफलतापूर्वक संचालित की गईं।वाहनों की कमी न हो तथा अधिक किराया न लिया जाए, इसकी निगरानी की गई। बाहरी राज्यों के वाहनों पर भी विशेष नजर रही। 20 टीमों ने अभियान चलाया, जिसमें 1300 से अधिक चालान, 60 गाड़ियाँ सीज तथा 25 शराबी चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 185 के तहत कार्रवाई हुई।175 चालकों पर ओवरस्पीडिंग के लिए प्रवर्तन हुआ। ऐसे चालकों के लाइसेंस कम से कम 3 माह के लिए सस्पेंड करने की संस्तुति की गई है। संभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर टीमें पूरे सप्ताह व वीकेंड पर सतत कार्रवाई करती रहेंगी, ताकि बढ़ते वाहनों के बीच सुगम-सुरक्षित पर्यटन सुनिश्चित हो।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page