उत्तराखण्ड
आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान, 100 वाहनों का चालान व 5 वाहनों को किया सीज,,
हल्द्वानी, 20 दिसंबर 2025: आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग के प्रभारी अरविंद पांडेय के निर्देशों के क्रम में, बढ़ी हुई ठंड और कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आज नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।काठगोदाम शहरी क्षेत्र, कालाढूंगी, एरिया तीन पानी, हल्दू चौड़, लालकुआं क्षेत्र एवं गोलापार में आयोजित इस अभियान में अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। गन्ना ढुलाई वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए, जबकि सड़क सुरक्षा मानकों का पालन न करने वाली बसों व ट्रकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। इस दौरान एक बस को सीज भी किया गया।कुल 100 वाहनों के चालान काटे गए और 5 वाहनों को बंद किया गया। अरविंद पांडेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।अभियान में एआरटीओ ई. जितेंद्र सांगवान, श्रीमती अनुभा आर्य, श्रीमती अपराजिता पांडेय, श्री पवन कुमार (परिवहन अधिकारी), श्री आरसी पंवार एवं श्री गिरीश कांडपाल (परिवहन उपनिरीक्षक) शामिल रहे।












