उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: आरटीओ प्रवर्तन की सघन कार्रवाई, 70 से अधिक वाहनों के चालान।आरटीओ प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत,
हल्द्वानी संभागीय परिवहन अधिकारी। प्रभारी अरविंद पांडे के निर्देशों पर आज परिवहन विभाग ने शहर और आसपास के क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया। ठंड और कोहरे के कारण बढ़े खतरे को देखते हुए वाहनों की विशेष जांच की गई।कालाढूंगी में संयुक्त अभियान।परिवहन अधिकारी श्रीमती अनुभा आर्य ने स्थानीय पुलिस के साथ कालाढूंगी क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग की। अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 वाहनों के चालान किए गए। चालक-स्वामियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कालाढूंगी थाने के सब-इंस्पेक्टर बाबू सिंह और उनकी टीम भी अभियान में शामिल रहीं।छात्राओं को सड़क सुरक्षा का पाठ
आरटीओ अरविंद पांडे के निर्देश पर नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज में लगभग 100 छात्राओं को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई। कॉलेज की प्रिंसिपल, अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।
परिवहन विभाग की अधिकारी अपराजिता पांडे (परिवहन कर अधिकारी) और अनुभा आर्य ने छात्राओं को पंपलेट बांटे तथा सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया ।शहरव्यापी चेकिंग और निर्देश उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन करें
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच टीमों ने कार्रवाई की। ठंड-कोहरे के मद्देनजर वाहनों को सड़क किनारे न खड़ा करने, रिफ्लेक्टिव टेप और फॉग लाइट का उपयोग करने की हिदायत दी गई। अनधिकृत ट्रैक्टरों का भी चालान किया गया।
टीमों में एआरटीओ प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान, पवन कुमार (परिवहन कर अधिकारी), इंटरसेप्टर दल रामचंद्र (परिवहन उपनिरीक्षक) और गिरीश कांडपाल (परिवहन उपनिरीक्षक) शामिल रहे। कुल 70 से अधिक चालान हो चुके हैं।









