उत्तराखण्ड
जनसुनवाई में 10 प्रमुख समस्याओं का समाधान, अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश,,
पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने 10 प्रमुख शिकायतें दर्ज कराईं। अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान करते हुए शेष प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।मुख्य शिकायतों में गांधी चौक से जिला अस्पताल मार्ग तक अतिक्रमण हटाने, बाजार क्षेत्र के फुटपाथ से अतिक्रमण दूर कराने, खाद्य सुरक्षा विभाग को मछली, मुर्गा, कीटनाशक और सीमेंट की दुकानों को रेस्टोरेंट व परचून दुकानों से हटाने के निर्देश देने की मांग की गई। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट व स्वामी के नाम प्रदर्शन का आदेश देने, टैक्सी किराए को निर्धारित कर वाहन पर सीट व किराया सूचना लगवाने की भी याचना शामिल रही।झूलाघाट, बॉस, बड़ाबे, गुरना और जाखपुरान के लिए 22-सीटर बस सेवाएं पुनः चालू कराने, सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने, निजी विद्यालयों में खेल मैदान की व्यवस्था न होने पर मान्यता निलंबित करने, बारातघर व मॉल में पार्किंग व्यवस्था सख्ती से लागू करने, तथा नगर निगम द्वारा आवंटित फड़ों की जांच और बेरोजगार स्थानीय युवाओं को फड़ आवंटित करने की भी मांग उठी।कन्हैया लाल एवं परिवार द्वारा भूमि कब्जा, उत्पीड़न और मारपीट की गंभीर शिकायत पर सुरक्षा उपलब्ध कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा विसडम स्कूल के पास हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई न होने की शिकायत भी सामने आई।इसके अतिरिक्त सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, मुआवजा, सीवर तथा अन्य सेवाओं से जुड़ी आम शिकायतें भी सुनवाई में आईं। एसडीएम मनजीत सिंह ने सभी संबंधित विभागों को शीघ्र, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि आम जनता को वास्तविक राहत प्रदान की जा सके।














