Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी संभाग में कोहरे के कारण वाहन दुर्घटनाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश,,

हल्द्वानी संभाग में कोहरे के कारण वाहन दुर्घटनाओं पर सख्ती: आरटीओ प्रवर्तन ने जारी किये निर्देश घने कोहरे से हो रही वाहन दुर्घटनाओं एवं टूरिस्ट बसों में लगातार घटित अग्नि कांडों के दृष्टिगत संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी अरविंद पांडेय ने हल्द्वानी के विभिन्न मार्गों पर सभी प्रवर्तन दलों, टास्क फोर्स एवं इंटरसेप्टर दलों को सड़क किनारे खड़े ट्रक, डम्पर, ट्रेलर, ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों की जांच के निर्देश दिये हैं।प्रवर्तन दलों को वाहनों में रिफ्लेक्टर, इंडिकेटर, हेडलाइट, बैक लाइट एवं फॉग लाइट की सघन जांच करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही, यात्री बसों में अग्नि सुरक्षा के लिए आवश्यक उपायों एवं अग्निशमन यंत्र लगे होने की जांच के निर्देश भी जारी किये गये हैं। संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) को वाहनों की वायरिंग एवं अग्निशमन यंत्रों की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं।आरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडेय के निर्देशों पर जनपद में भारी वाहनों एवं यात्री वाहनों की जांच हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 122 वाहनों के चालान किये गये एवं 5 वाहनों को बंद किया गया, जिसमें ट्रक, डम्पर एवं बसें शामिल हैं।आरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडेय ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे वाहनों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ही पार्क करें तथा रात्रि में लाइटें एवं फॉग लाइट जलाकर रखें। यात्री बसों में अग्नि सुरक्षा के पूर्ण उपाय सुनिश्चित करने की भी अपील की गयी है।आज के अभियान में श्री जितेंद्र एआरटीओ, श्रीमती अनुभा आर्य, श्रीमती अपराजिता पांडेय, पवन कुमार (परिवहन अधिकारी) एवं रामचंद्र पंवार, गिरीश कांडपाल (परिवहन उपनिरीक्षक) शामिल रहे।,,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page