Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंची धाम शटल सेवाओं का आरटीओ प्रवर्तन द्वारा निरीक्षण,,

भीमताल, 25 दिसंबर: संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) अरविंद पांडे ने आज भीमताल से कैंची धाम शटल सेवा, पार्किंग व्यवस्था, सेनेटोरियम से कैंची धाम शटल सेवा एवं पार्किंग तथा कैंची धाम शटल सेवा पार्किंग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों को निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में निर्धारित किराए से अधिक न लिया जाए। सभी पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार किया जाए तथा ‘अतिथि देवो भव’ की भावना से उनका स्वागत करते हुए पर्यटक/धार्मिक स्थलों तक सुगम व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जाए। मौके पर परिवहन विभाग से तैनात अधिकारी नंदन कुमार, मुकुल अग्रवाल (परिवहन कर अधिकारी), चंदन ढेला, देवेंद्र बिष्ट (परिवहन सहायक उपनिरीक्षक) तथा चालक नरेश कुमार उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त, नारायणनगर रुशी-1, रुशी-2 पार्किंग व्यवस्था से नैनीताल के लिए शटल सेवा का भी निरीक्षण किया गया। वहां तैनात परिवहन अधिकारी पवन कुमार (परिवहन कर अधिकारी) एवं चंदन सिंह सुप्याल (परिवहन सहायक निरीक्षक) ने सुगम व सुरक्षित शटल सेवा के बारे में अवगत कराया।कैंची धाम के 9 वर्षीय आगमनोत्सव एवं नैनीताल कार्निवाल महोत्सव के कारण जिले में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। जिला प्रशासन द्वारा भीमताल-भवाली टैक्सी यूनियन, परिवहन निगम व केएमओयू बसों के माध्यम से शटल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। आरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडे ने उपस्थित अधिकारियों व यूनियन पदाधिकारियों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए यात्रियों को सुगम-सुरक्षित वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page