उत्तराखण्ड
SSP Nainital की पहल: पुलिस और प्रेस एकादश के बीच सद्भाव क्रिकेट मैच SSP Nainital डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की पहल पर पुलिस-प्रेस क्रिकेट मैच आयोजित,,
SSP Nainital डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की पहल पर पुलिस और पत्रकारों के बीच आपसी सद्भाव, सहयोग व मैत्री को मजबूत करने के लिए 18 जनवरी 2026 को आम्रपाली क्रिकेट मैदान पर सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया।पुलिस एकादश ने 39 रनों से जीता मुकाबला
पुलिस एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 163 रन बनाए। प्रेस एकादश 123 रन पर आउट हो गई।SSP ने खेली कप्तानी पारी, बनाए 45 रन
शुरुआती विकेट जल्द गिरने के बाद SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने एक छोर संभालते हुए शानदार 45 रन बनाए। थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी और SOG प्रभारी राजेश जोशी ने पारी की शुरुआत की। प्रेस की ओर से हर्ष और नवनीत ने 2-2 विकेट लिए।प्रेस एकादश का संघर्ष बेकार, नवनीत टॉप स्कोरर
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंकज पांडे और नवनीत बिष्ट ने शुरुआत की, लेकिन पुलिस की कसी गेंदबाजी के आगे प्रेस नियमित विकेट खोती रही। नवनीत बिष्ट ने 23 रन बनाए। पुलिस की ओर से योगेश ने 3 और क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल ने 2 विकेट लिए।SSP बोले- हार-जीत मायने नहीं रखती
दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना दिखाई। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान दर्शकों में शामिल हुए। SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने कहा, “हार-जीत खेल के दो पहलू हैं, जो ज्यादा मायने नहीं रखते। इससे हमारे संबंध मजबूत हुए। भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी।”पुलिस एकादशSSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. (कप्तान/विकेटकीपर)SP डॉ. जगदीश चंद्रा (उपकप्तान)SP मनोज कत्याल, CO सिटी अमित कुमार, CO रामनगर सुमित पांडेCO नैनिताल रविकांत सेमवाल, निरीक्षक विजय मेहताथानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी, SOG प्रभारी राजेश जोशीथानाध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप नेगी, कांस्टेबल सुनील टम्टा, कांस्टेबल योगेश गोस्वामीप्रेस एकादशसंतोष जोशी (कप्तान)रघुवेंद्र शुक्ला, कमल जगाती, नवनीत बिष्ट, जीवन राजअंकित शाह, गोपाल, हर्ष रावत, पवन कुंवरयोगेश शर्मा, प्रमोद डालाकोटी, चंद्र प्रकाशमीडिया सैल, नैनिताल पुलिस



























