Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल झील की सफाई को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता की पहल,

पूरन बृजवासी की आवाज पर प्रशासन हुआ सक्रिय, जल्द शुरू होगा झील की सफाई अभियान

भीमताल झील में फैली गंदगी, प्लास्टिक और कूड़े को लेकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने जोरदार आवाज उठाई है। बरसात के बाद शहर के नालों से बहकर झील में जमा प्लास्टिक बोतलें, पन्नियाँ और कूड़ा-करकट झील के किनारों तक फैल चुके हैं, जिससे झील की सुंदरता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार झील से संबंधित विभागों के समक्ष सफाई की मांग की गई, लेकिन बजट की कमी के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जांच में सामने आया कि पिछले वर्ष सफाई कार्य करने वाले ठेकेदार को भुगतान न होने से इस बार भी सफाई में अड़चन आ रही थी।इस स्थिति से चिंतित होकर पूरन बृजवासी ने मुख्यमंत्री सचिव, कुमाऊँ आयुक्त, और प्राधिकरण विभाग के अध्यक्ष दीपक रावत को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण विभाग को झील की सफाई के स्पष्ट निर्देश दिए।प्राधिकरण अभियंता अंकित बोरा ने फोन पर बताया कि जल्द ही लेबर ठेकेदार की व्यवस्था कर दो-चार दिन में सफाई कार्य शुरू किया जाएगा।स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि भीमताल झील, जो क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन का केंद्र है, उसे स्थायी रूप से स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाए रखने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page