उत्तराखण्ड
आदर्श अध्ययन केन्द्र हल्द्वानी में हुआ दीक्षारंभ व प्रेरण कार्यक्रम 96 शिक्षार्थी ऑफलाइन और 115 ऑनलाइन शामिल हुए
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के आदर्श अध्ययन केन्द्र हल्द्वानी (16000) में सत्र जुलाई 2025 के नव प्रवेशित शिक्षार्थियों के लिए दीक्षारंभ एवं प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन 4 नवम्बर 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसमें 96 शिक्षार्थियों ने ऑफलाइन और 115 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशित शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, सुविधाओं तथा शैक्षणिक नियमों से अवगत कराना रहा, ताकि वे अपनी शैक्षिक यात्रा को सुदृढ़ रूप से आरम्भ कर सकें।डॉ. विशाल कुमार शर्मा, समन्वयक आदर्श अध्ययन केन्द्र, ने विश्वविद्यालय की स्थापना, उद्देश्य तथा अध्ययन केन्द्र से संबंधित उपयोगी सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने नियमित परामर्श सत्रों की अनिवार्यता और शिक्षार्थियों की भागीदारी पर विशेष बल दिया।निदेशक अकादमिक प्रो. पी.डी. पंत ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत पाठ्यक्रम संबंधी दिशा-निर्देश तथा विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही शिक्षार्थी हितैषी योजनाओं की जानकारी साझा की। समाज विज्ञान संकाय की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) प्रणाली के महत्व और इससे जुड़ी संभावनाओं पर प्रकाश डाला।डॉ. सुमित प्रसाद ने प्रवेश और परीक्षा प्रणाली से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की तथा सत्रीय कार्य, मुख्य परीक्षा, बैक व सुधार परीक्षा की प्रक्रिया को समझाया। एमपीडीडी सह प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने पुस्तकों के वितरण, मुद्रण प्रक्रिया एवं पोर्टल के माध्यम से पाठ्य सामग्री को ट्रैक करने की सुविधा की जानकारी दी।डॉ. राजेश मठपाल ने कार्यशालाओं व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. गिरिजा पांडे, निदेशक सीका एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा की गई। उन्होंने ओडीएल शिक्षा की संभावनाओं और विश्वविद्यालय के सतत प्रयासों पर चर्चा की तथा शिक्षार्थियों को शैक्षणिक दिशानिर्देश प्रदान किए।सह-समन्वयक डॉ. विनय रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, निदेशकों एवं शिक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान डॉ. शर्मा और डॉ. रावत ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप पंत, प्रशासनिक परामर्श दाता श्रीमती कमला राठौर, सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रेखा बिष्ट, आईसीटी टीम के श्री मोहित रावत, श्री राकेश पपनै और फोटोग्राफर श्री विभु कांडपाल सहित अनेक अधिकारी एवं शिक्षण सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा पंत ने किया






















