उत्तराखण्ड
रुद्रपुर के विधि कॉलेजों में मानव अधिकार और नई शिक्षा नीति पर दी जानकारी ,,
रुद्रपुर 16 सितंबर को मानव अधिकार एवं अंतर्राष्ट्रीय विधि विभाग के समन्वयक डॉ. दीपांकुर जोशी, सहायक प्राध्यापक सुश्री अंशु जोशी और सुश्री स्वाती उपाध्याय ने रुद्रपुर के यूनिटी लॉ कॉलेज और चाणक्य लॉ कॉलेज में विधि के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति 2020 द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु बनाई गई शिक्षा नीति की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।कार्यक्रम में उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एम.ए. मानव अधिकार कार्यक्रम और दोहरी डिग्री की उपयोगिता पर भी विस्तार से बताया। सभी ने विद्यार्थियों को इन कार्यक्रमों के लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के एस राठौर एवं चाणक्य लॉ कॉलेज की प्राचार्य डॉ. दीपाक्षी जोशी ने भी विद्यार्थियों को मुक्त विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों का लाभ लेने हेतु संबोधित किया।यह आयोजन विद्यार्थियों के शिक्षा व कैरियर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना गया।�
















