उत्तराखण्ड
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ने हल्द्वानी में कैंसर व ऑर्थोपेडिक सर्जरी में नई तकनीकें साझा की,
हल्द्वानी, 30 अगस्त, 2025 — दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों की टीम ने हल्द्वानी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैंसर (ऑन्कोलॉजी) और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के क्षेत्र में हुई हालिया प्रगति और नई तकनीकों को प्रस्तुत किया।
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के क्लिनिकल लीड डॉ. (प्रो.) एस.वी.एस. देव ने बताया कि उन्नत सर्जिकल प्रोटोकॉल, सटीक तकनीकों और न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रियाओं के उपयोग से अब कैंसर मरीजों की दीर्घकालीन जीवन गुणवत्ता और जीवित रहने की दर में काफी सुधार हुआ है।
ऑर्थोपेडिक्स व जोड़ प्रत्यारोपण विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. यतिंदर खरबंदा ने आधुनिक रोबोटिक प्रणालियों द्वारा की जाने वाली घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी की महत्वपूर्णताओं पर प्रकाश डाला, जिससे सर्जरी की सटीकता, कम दर्द, त्वरित रिकवरी और बेहतर गतिशीलता संभव होती है।
इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक श्री शिवकुमार पट्टाभिरामन ने कहा कि अपोलो की मुहिम महानगरों से बाहर विश्वस्तरीय चिकित्सा नवाचारों का विस्तार करना है, जिससे क्षेत्रीय डॉक्टर और मरीज दोनों लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञताओं के डॉक्टरों ने साक्ष्य-आधारित अभ्यासों का आदान-प्रदान किया और कैंसर व ऑर्थोपेडिक उपचार संबंधी जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे हल्द्वानी जैसे क्षेत्रों को भी उन्नत स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके।,















