उत्तराखण्ड
बॉक्सिंग में भारत का क्यूबा (पिथौरागढ़) करेगा बॉक्सिंग की मेजबानी,
पिथौरागढ़
राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग की मेजबानी मिलना पिथौरागढ़ के लिए मील का पत्थर साबित होगा – ज़िलाधिकारी
आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के नेतृत्व में आयोजित किया जाना है खेल संकल्प से शिखर खेलेगा उत्तराखंड।
इसी क्रम जनपद पिथौरागढ़ में सोमवार को रामलीला मैदान से राष्ट्रीय खेल सचिवालय द्वारा भेजे गये 03 केन्टरों के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत प्रचार-प्रसार हेतु रैली आयोजन किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी
महेन्द्र लुण्ठी, अध्यक्ष, जिला ओलम्पिक संघ, डॉo जगदीश नेगी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधि,ललित पंत, महासचिव, जिला ओलम्पिक संध, पिथौरागढ़,राजेन्द्र भट्ट, सचिव, वेटलिपिटग ओलम्पिक संघ, ने संयुक्त रूप से शासन द्वारा प्राप्त तीन केन्टर प्रसार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जनपद के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर 38 वें राष्ट्रीय खेल मैं आम नागरिक को सम्मिलित होने का संदेश देगा।इस दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों, आईटीबीपी जवानो,एनसीसी के बच्चो द्वारा रैली आयोजित की गई।
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार एवं खेल ओलंपिक संघ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा यह पिथौरागढ़ के लिए सौभाग्य का दिन है की पिथौरागढ़ को बॉक्सिंग खेल की मेजवानी का नेतृत्व मिला है इसे जनपद के खेल प्रेमी में खेल के प्रति नई किरण जागृत होगी और भावी पीढी को एक मंच मिलेगा वही पिथौरागढ़ जनपद को बॉक्सिंग के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ सदियों से अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करते आ रहा है, उन्होंने जनपद के संभ्रांत नागरिक, युवा पीढीयो से आवाहन किया है कि 38 वें राष्ट्रीय खेल मैं अधिक से अधिक प्रतिभाग करें एवं प्रदेश के साथ ही सीमांत जनपद का नाम रोशन करें एवं राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक मेडल जीते।
खेल अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि इसके अलावा जनपद में 01 जनवरी, 2025 को प्रातः 9.00 बजे मशाल रैली का आयोजन श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम, पिथौरागढ़ से देव सिंह मैदान, पिथौरागढ़ तक किया जायेगा। जिसके माध्यम से सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथ ही कार्यक्रम में प्रत्येक विकास खण्ड में जनपद के मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में चयनित खिलाड़ियों, खेल महाकुम्भ में सम्मिलित एवं चयनित खिलाडियों एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्तकर्ता खिलाडियों, खेल संघ के पदाधिकारी, आई०टी०बी०पी०,एस०एस०बी० के जवानों, एन०सी०सी० कैडेटों, भूतपूर्व सैनिकों तथा जिले के समस्त महाविद्यालयों,विद्यालयों के बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
इस अवसर पर कर्नल के०एस० बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण एवं पूर्नवास अधिकारी,डॉ० हैम चन्द्र पाण्डेय, निदेशक, एल०एस०एम0 कैम्प महेन्द्र लुण्ठी, अध्यक्ष, जिला ओलम्पिक संघ, डॉo जगदीश नेगी, ललित पंत, महासचिव, जिला ओलम्पिक संध, पिथौरागढ़,राजेन्द्र भट्ट, सचिव, वेटलिपिटग ओलम्पिक संघ, पिथौरागढ़, तरूण कुमार पंत, जिला शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ । कमलेश पाल, निदेशक, द एशियन एकेडमी, पिथौरागढ़।जी0एस० बोहरा, के अलावा विभागीय अधिकारी, विभिन्न स्कूली छात्राएं, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।