Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025: नैनीताल में टेनिस के नए सितारे चमके,

नैनीताल। डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल के तत्वावधान में प्रतिष्ठित स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 का आयोजन 15–16 अगस्त को आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कड़े मुकाबले देखने को मिले।

सिंगल्स इवेंट के विभिन्न आयुवर्ग में परिणाम इस प्रकार रहे—

  • 45 वर्ष से कममानस तिवारी (रामनगर) ने फाइनल में रजत कुमार सती (हल्द्वानी) को 6-4 से हराकर ट्रॉफी जीती।
  • 45+ से 55 आयुवर्गअमर जगाती (नैनीताल) ने सुमित तिवारी (रामनगर) को 6-3 से शिकस्त दी।
  • 55+ आयुवर्गहरीश प्रसाद (हल्द्वानी) ने सिवेश्वर सिंह (नैनीताल) को 7-5 से पराजित किया।

टीम चैंपियनशिप डबल्स इवेंट में, नैनीताल येलो टीम ने फाइनल में रामनगर को 2-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम में अमर जगाती, सिवेश्वर सिंह, मानवेंद्र हरबोला, अमित जोशी, आदित्य चौबे और रवि तेजा शामिल रहे। उपविजेता रामनगर टीम में नमित तिवारी (कप्तान), गौतम जोशी, मोहित सिंह राठौर, प्रखर तिवारी, सुमित तिवारी और मानस तिवारी सम्मिलित थे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुमित गोयल (उपाध्यक्ष, यूटीए देहरादून) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अमर जगाती को ‘टेनिस ऑफ द ईयर 2024-25’मानस तिवारी को ‘बेस्ट इम्प्रूव्ड प्लेयर’ तथा वरिष्ठ खिलाड़ी श्री जीएल साह को ‘लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।

आयोजन समिति के सचिव हेम कुमार पांडेय ने प्रतियोगिता को स्थानीय टेनिस के विकास के लिए शुभ संकेत बताया और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन नैनीताल क्षेत्र में टेनिस खेल की लोकप्रियता व नए खिलाड़ियों के उभरने का प्रतीक बनकर सामने आया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page