उत्तराखण्ड
स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 – चूनाखान में 15 अगस्त से आगाज,
– चूनाखान में 15 अगस्त से आगाज क्रीड़ा स्थल: आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान
आयोजक: डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल
आप्टिमम टेनिस एकेडेमी कार्यालय में डिप्टी कमांडेंट (सेवानिवृत्त) सीआरपीएफ श्री बसंत जोशी, बैंक प्रबंधक (सेवानिवृत्त) श्री बृज मोहन सिंह बिष्ट तथा वरिष्ठ अधिवक्ता व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष श्री ललित बेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से रैंडम प्रणाली से प्रतियोगिता के ड्रॉ निकाले गए।
टूर्नामेंट के फिक्चर और ऑर्डर ऑफ़ प्ले कल प्रातः 11 बजे टूर्नामेंट के ऑफ़िशियल ग्रुप पर अपलोड किए जाएंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 अगस्त की सुबह 7 बजे होगा। इसके बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्धारित समय पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस प्रतिष्ठित कुमाऊँ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में –
- प्रो. अमित जोशी (कुमाऊँ विश्वविद्यालय, ITF Chunakhana MT100, 55+ सिंगल्स इवेंट विजेता)
- राजेश कुमार एवं हेमंत सिंघल (दोनों रुद्रपुर)
- डी.एस. रावत एवं हरीश प्रसाद (दोनों हल्द्वानी)
इन खिलाड़ियों की सहभागिता की पुष्टि पूर्व में हो चुकी है।
जिला टेनिस एसोसिएशन, नैनीताल के सचिव हेम कुमार पांडे ने आशा व्यक्त की कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता कुमाऊँ के स्थानीय टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनुभव और प्रोत्साहन का बड़ा अवसर सिद्ध होगी।















