Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025।,

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025।
क्रीडा स्थल – टेनिस एकेडेमी,चूनाखान।
कुमांऊ क्षेत्र का प्रतिष्ठित स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 एक बार पुनः आपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव में 15 अगस्त से आयोजित किया जाएगा।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य लक्ष्य स्थानीय क्षेत्र में टेनिस जैसे चिकित्सीय व विश्व स्तरीय खेल को प्रमोट कर अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इससे जोड़ना भी है।
इस इंडिपेंडेस कप प्रतियोगिता का निरंतर चौथी बार आयोजन किया जा रहा है, इसे हल्द्वानी इंविटेशनल टेनिस टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है। इसमें नैनीताल सीटी की दो, रानीखेत की एक, हल्द्वानी की दो, रूद्रपुर, चूनाखान व रामनगर की एक-एक टीम प्रतिभाग करेंगी, प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। टीम चैम्पियनशिप, डबल्स इवेंट मैच हेतु दो पूल बनाए गये हैं, प्रत्येक पूल की दो सर्वोच्च अंक पाने वाली टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलेगा।
प्रत्येक मैच में जीतने वाली टीम को 5,पराजित टीम को शून्य व ड्रा होने पर 2 प्वाइंट दिये जायेंगे। समस्त मैच वन सैटर होंगे, ड्यूश तीन प्वाइंट जबकि 6 आल पर टाई ब्रेक 7 टू विन होगा। इस प्रतियोगिता में टीम बाबलाट आल कोर्ट टेनिस बालस् का प्रयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सिंगल्स ईवेंट मैचों का भी आयोजन तीन विभिन्न आयुवर्ग में, जैसे 45 वर्ष आयुवर्ग से कम, 45+ से 55 वर्ष तक व 55+ वर्ष आयुवर्ग में होगा। समस्त मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे, सभी मैच वन सैटर होंगे, इसमें लगभग 46 खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की पुष्टि हुई है। ज्ञातव्य रहे कि यह कुमांऊ स्तर की टेनिस प्रतियोगिता है अतः इसमें जनपद नैनीताल, पिथौरागढ, चम्पावत, अल्मोड़ा , ऊधम सिंह नगर व बागेश्वर के टेनिस खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में स्थानीय क्षेत्र के स्टार खिलाड़ी व विगत वर्ष आइटीएफ एमटी100, चूनाखान के 45+ आयुवर्ग में सिंगल्स व डबल्स इवेंट के रनर-अप अमर जगाती, नैनीताल से, आल इंडिया फॉरेस्ट मीट 2024 के गोल्ड मैडिलिस्ट ललित मोहन जोशी, सिल्वर मैडिलिसट मोहित सिंह राठौर व देवेन्द्र सिंह बिष्ट, ऊधम सिंह नगर, रूद्रपुर से बेहतरीन खिलाड़ी आसिम बेग, राजेश कुमार व हेमंत सिंघल जबकि रामनगर व हल्द्वानी से क्रमशः मानस तिवारी,सुमित तिवारी, गौतम जोशी व रजत सती, लेफ्टिनेंट कर्नल जितेन्द्र सिंह बिष्ट आदि प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अथिति डायरेक्टर, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव श्री डी0एस रावत(सेवानिवृत्त एडिशनल इन्कम टैक्स कमिश्नर) द्वारा किया जाएगा जबकि विशिष्ठ अथिति पीएनबी,हल्द्वानी सर्किल आफिस के मुख्य प्रबंधक श्री कंचन लोहनी रहेंगे, इसी प्रकार समापन समारोह के मुख्य अथिति श्री सुमित गोयल, उपाध्यक्ष यूटीए, देहरादून व विशिष्ट अथिति श्री हरीश प्रसाद प्रधानाचार्य(सेवानिवृत्त) एनसीइआरटी,भोपाल (म0प्र0) रहेंगे।
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से डीटीए, नैनीताल परिवार, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए समस्त खिलाडी संयुक्त रूप से मिल कर मनाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अथिति श्री डी0एन0एस0बिष्ट, सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ रहेंगे। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर जनपद नैनीताल में टेनिस खेल में योगदान हेतु नैनीताल, मल्लीताल के वयोवृद्ध खिलाड़ी जी0एल0साह, रिटायर्ड प्रोफेसर कुमांऊ यूनिवर्सिटी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page