उत्तराखण्ड
भीमताल में श्रमिक बच्चों के लिए मुस्कान केंद्र का शुभारंभ,,
भीमताल जमरानी बांध के श्रमिक परिवारों के बच्चों को मिलेगा शिक्षा और पोषण में सहाराभीमताल: शनिवार को ग्राम प्रधान दीपा पलड़िया की अध्यक्षता में जमरानी बांध क्षेत्र के श्रमिक परिवारों के बच्चों के लिए भौंरसा (2) आंगनवाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना के तहत मुस्कान केंद्र का उद्घाटन किया गया।बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू मर्तोलिया ने बताया कि मुस्कान केंद्र में वर्तमान में 9 बच्चे शाला पूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पोषण का विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें नाश्ता और मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी शामिल है।इस अवसर पर केंद्र में उपस्थित विभिन्न ग्रामीण महिलाओं को बाल विवाह विरोधी शपथ दिलाई गई और समान नागरिक संहिता से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया। बाल विकास परियोजना की ओर से रीना यादव (सुपरवाइजर), आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नी, चंपा एवं अन्य महिलाएं भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं।यह केंद्र बच्चों की शिक्षा और पोषण के साथ-साथ ग्रामीण समाज में समावेशी चेतना बढ़ाने की दिशा में एक अहम पहल है।














