Connect with us

उत्तराखण्ड

निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पंचायत विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में एनआईसी कक्ष में 5963 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न ,,


पिथौरागढ़ त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2025 को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने हेतु कार्मिकों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पंचायत विनोद गोस्वामी की मौजूदगी में एनआईसी कक्ष में 5963 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 में लगने वाले मतदान कार्मिकों का प्रथम चरण के कार्मिकों का रेंडमाइजेशन किया गया। जनपद में उपलब्ध कुल 5953 कार्मिकों में से 893 पीठासीन अधिकारी, 896 मतदान अधिकारी प्रथम को चिन्हित कर प्रथम प्रशिक्षण आगामी 12 से 15 जुलाई के मध्य लक्ष्मण सिंह महर डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ में संपन्न होगा।
इस प्रशिक्षण में जनपद के 08 विकासखंड के आरओ, एआरओ एवं सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी,जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक रमा गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन/वेबसाइट अपलोड/उपनिदेशक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page