उत्तराखण्ड
उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी की बैठक में 28 दिसंबर को राज्य सम्मेलन की तैयारी पर जोर,,
रुद्रपुर, 9 दिसंबर: ट्रेड यूनियन ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की जिला कमेटी की बैठक आज किच्छा बाईपास स्थित ऐक्टू कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को राज्य उपाध्यक्ष रीता कश्यप ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को हल्द्वानी में यूनियन का राज्य सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसमें सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आशा वर्कर्स की मांगों को उठाना, नए श्रम कोड्स के खिलाफ संघर्ष करना और नई राज्य परिषद व कार्यकारिणी का गठन करना है। उन्होंने सभी को सम्मेलन की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।जिला अध्यक्ष ममता पानू ने कहा कि उनकी यूनियन 2011 से आशा वर्कर्स के शोषण के खिलाफ संघर्षरत है। वे बताती हैं कि संघर्ष के दम पर कई लड़ाइयां जीती गई हैं, लेकिन जब यूनियन कमजोर होती है तो शोषण बढ़ जाता है। इसलिए यूनियन को मजबूत बनाकर संघर्ष जारी रखना जरूरी है।यूनियन की जिला उपसचिव अनिता अन्ना ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार नए श्रम कोड्स की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये कोड्स श्रमिक विरोधी हैं, जिनमें आशा, आंगनबाड़ी व अन्य मजदूर वर्ग के अधिकार समाप्त कर दिए गए हैं। नियोक्ताओं को असीमित अधिकार दे दिए गए हैं और यूनियन बनाने के अधिकार कमजोर हुए हैं। उन्होंने कहा कि मजदूरों सहित आशाओं को भी इन कोड्स के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।बैठक में रीता कश्यप, ममता पानू, अनिता अन्ना के साथ बाजपुर, सितारगंज, काशीपुर और गदरपुर ब्लॉक के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।







