उत्तराखण्ड
ठंड के प्रकोप में जनता के साथ विधायक सुमित हृदयेश ने जलौनी लकड़ी से भरी गाड़ियों को दिखाई झंडी,,
“जनसेवा ही मेरा मुख्य उद्देश्य, जरूरतमंद को कठिन समय में अकेला नहीं छोड़ेंगे” : सुमित हृदयेश
हल्द्वानी,,,भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने हेतु जलौनी लकड़ियों से भरी 5 गाड़ियों को अपने निवास से रवाना किया। विधायक ने स्वयं इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब, मजदूर, बुजुर्ग एवं असहाय वर्ग को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि समाज के हर तबके तक सहूलियत और आवश्यक सुविधाएं पहुंचें। ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था लगातार की जा रही है और आगे भी जरूरत के अनुसार यह कार्य जारी रहेगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है और किसी भी जरूरतमंद को कठिन परिस्थितियों में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।इस जनपरोपकारी कार्य में पूर्व मंत्री सुहैल सिद्दीकी, जिला महामंत्री मलय बिष्ट, पार्षद प्रतिनिधि दिवेश तिवारी, संजू उप्रेती, इंजीनियर सुमित कुमार, राजू चौहान, मोहम्मद खालिद, इशरत अली, रिजवान, इस्लामुद्दीन, जॉन्टी राणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग किया।



























